LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरिया में सीएससी सेंटर से 80 हजार का समान चोरी

सुबह सेंटर खोलने के बाद पता चली घटना

गिरिडीह। सरिया के सेवा बांध के पास स्थित मेहक सीएसी सेंटर से सोमवार की देर रात 80 हजार के समान की चोरी हो गई। इस मामले को लेकर सरिया थाना में आवेदन दिया गया है। संचालक मनोज कुमार ने बताया की रात में सही सलामत दुकान बन्द कर गए थे। मंगलवार की सुबह 9 बजे सेंटर खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था। इसमे ंसे इंर्भटर, बैटरी, दो प्रिंटर मशीन एक लेमिनेसन मशीन गायब था। जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है जो गायब था। सम्भवतः चोर पिछले दरवाजे से अंदर आकर चोरी को अंजाम दिया होगा। क्योंकि पिछला दरवाजा खुला था। मामले की जानकारी मिलने पर थाना के अधिकारी लव कुमार ने पहुंच कर मामले की जांच की है।

Please follow and like us:
Hide Buttons