झंडा मैदान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का होगा आयोजन
- समिति के लोगों ने निवर्तमान विधायक और सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव से की मुलाकात
गिरिडीह। श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति के गौरी सिंह, मोती लाल उपाध्याय, गौरव सिंहा, संजीव सिंह ने शहर के कई गणमान्य लोगों से संपर्क कर सहयोग प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहबादी व सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव से भी मुलाकात कर सहयोग प्राप्त किया। इस क्रम में श्री शाहबादी के आवासीय कार्यालय में भाजपा नेता महेश राम, कन्हैया ओझा, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेश मण्डल, दीपक स्वर्णकार, वीरेंद्र वर्मा, गोविंद तुरी, प्रेम मिश्रा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
मौके पर पूर्व विधायक श्री शाहबादी ने प्रस्तावित श्रीमद भागवत कथा के भव्य आयोजन की सफलता के लिए अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया और गिरिडीह की समस्त जनता से आर्थिक और शारीरिक सहयोग करने तथा जलयात्रा से लेकर समापन तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा सुनने का आग्रह किया।
इधर आयोजन समिति के मोतीलाल उपाध्याय तथा गौरी सिंह ने बताया कि झंडा मैदान में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि 13 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा वाचक जगतगुरु राम भद्राचार्य के प्रिय शिष्य श्री उज्ज्वल शांडिल्य महाराज होंगे। कहा कि कार्यक्रम का प्रसारण राष्ट्रीय चैनल शुभ टीवी पर भी किया जाएगा ।