गिरिडीह में कोरोना के 77 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 243, करीब आधा दर्जन संक्रमितों की हालत गंभीर
जिले के सिविल सर्जन भी आएं कोरोना के चपेट में
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों के रोज का आंकड़ा पुराने रिकार्ड तोड़ रहा है। रियायत से भरा लाॅकडाउन भी इस आंकड़े को कम नहीं कर पा रही है। गुरुवार को ही पिछले 24 घंटे का नया आंकड़ा सामने आया। जिसमें जिले में 77 नए केस सामने आएं। गुरुवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 243 पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार जिले के सदर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सात संक्रमित पाएं गए। तो बगोदर में 16, जमुआ में 29, गांवा में पांच, पीरटांड में 1, धनवार में 9 तो डुमरी में पांच, देवरी में 4 और बेंगाबाद में 3 व गांडेय में 10 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक संक्रमितों बेहद गंभीर हालत में है। इसमें शहरी क्षेत्र के मकतपुर के एक संक्रमित की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल गंभीर संक्रमित व्यक्ति का इलाज गिरिडीह से बाहर चल रहा है। स्वास्थ विभाग की मानें तो मकतपुर के इस व्यक्ति के बेटे का भी हालत भी खराब ही बताया जा रहा है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल कई और संक्रमितों ऐसे है जिनके हालात चिंताजनक बना हुआ है। गिरिडीह में संक्रमितों के इलाज बेहतर होने के कारण ही बोकारो के एक संक्रमित का इलाज भी बदडीहा एएनएम हाॅस्टल स्थित कोविद सेंटर में किए जाने की बात सामने आ रही है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो गिरिडीह के प्रभारी सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल भी कोरोना के चपेट में आ गए है। प्रभारी सीएस का रिपोर्ट पाॅजिटीव आने के बाद उन्होनें खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इस दौरान जब सिविल सर्जन से संपर्क का प्रयास किया गया। तो उनका नंबर नाॅट रिचेबल बताया गया।