इंडियन लायंस क्लब के 6 सदस्यों ने साथी बसंत राम के जन्मदिन पर किया रक्तदान
- अक्सर किसी भी साथी के जन्मदिन पर करते है रक्तदान
गिरिडीह। इंडियन लायंस क्लब के बसंत राम के जन्मदिन के मौके पर साथी कमलेश यादव, बिरुदेव यादव, अजय कुमार मंडल, जितेंद्र सिंह एवं पप्पू कुमार वर्मा कुल 6 लोगों ने रेम्बा, भंडारो, हीरोडीह, धुरैता एवं झारखंडी से गिरिडीह आकर रक्तदान किया।
मौके पर उपस्थित श्रेय क्लब के सचिव ने बताया कि इन सारे दोस्तों का ग्रुप अपने किसी भी साथी के जन्मदिन पर अक्सर रक्तदान करने आया करते हैं। इनसे प्रेरणा लेकर समाज के दूसरे युवाओं को भी इस तरह के कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
Please follow and like us: