मास्टरमाइंड के साथ 6 अंतराज्यीय लग्गेज चोर गिरफ्तार
- कोडरमा रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी को दबोचा
- चोरो के निशानदेही पर करीब तीन लाख जेवरात सहित नगद बरामद
कोडरमा। रेलवे स्टेशन में विगत दो दिन के फुटेज का विश्लेषण किया गया। जिसके आधार पर अंतराज्यीय लगेज लिफ्टर की पहचान की गई। निरीक्षक प्रभारी कोडरमा जवाहरलाल व हजारीबाग रोड व उसके टीम के द्वारा संबंधित स्थानीय थाना के सहयोग से 12 व 13 जून को कोडरमा व पटना एरिया में छापामारी कर गैंग में शामिल मास्टर माइंड सहित छः को रेलवे पुलिस कोडरमा के द्वारा दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा स्वीकार किया गया है कि गाड़ी संख्या 13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस में कई यात्री का ट्रॉली बैग और उसमे रखे सभी समान की चोरी उन्ही लोगों के द्वारा की गई।
जांच के बाद दबोचे गये अपराधियों के पास से चोरी हुए सामानों के साथ ही करीब तीन लाख के सोना व चांदी के जेवरात व नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मो. इदु, मनोज चौधरी, अमित कुमार उर्फ मुन्ना, छोटू कुमार, देवेंद्र महतो उर्फ छोटू मिस्त्री व सुभाष प्रसाद शामिल है। सभी पटना व नालंदा जिला के रहने वाले है। इनके कब्जे से बैग काटने वाला कटर भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी 06 अभियुक्तों व जप्तशुदा समान को आगे की कार्यवाही के लिए जीआरपी कोडरमा के हवाले कर दिया गया है।




