गिरिडीह के 50 आदिवासी युवाओं को सीआरपीएफ ने भेजा हरियाणा
गिरिडीहः
महामारी के कारण बंद पड़े युवा अदान-प्रदान कार्यक्रम की शुरुआत दुबारा गिरिडीह में किया गया। गृह मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार को 13वें युवा अदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के सांतवी बटालियन ने नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से जिले के 50 आदिवासी युवाओं को 10 दिनों के टूर पर हरियाणा भेजा। शहर के बस पड़ाव स्थित सीआरपीएफ कैंप से आदिवासी युवाओं से भरे बस को धनबाद रवाना किया गया। जहां से ट्रैन के माध्यम से इन युवाओं को हरियाणा रवाना किया जाएगा। सीआरपीएफ के सांतवी बटालियन के कमांडेट भारत भूषण जखमोला और सहायक कमांडेट आलोक रंजन ने युवाओं से भरे बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं मौके पर नेहरु युवा केन्द्र की और से इन युवाओं को हरियाणा भ्रमण के लिए ट्रैक सूट दिया गया। इस 10 दिनों के टूर के दौरान हरियाणा सीआरपीएफ के नेत्तृव में हरियाणा के कई प्रख्यात और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। तो गिरिडीह के इन आदिवासी युवाओं को वहां के धरोहर से भी अवगत कराया जाएगा। जिसे जिले के आदिवासी युवकों को देश के दुसरे राज्यों की संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिल सके। और वहां की संस्कृति को समझ सके। इतना ही नही हरियाणा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर इन युवाओं को शिक्षित और समाज से जुड़ने का मौका भी दिया जाएगा।