जरुरतमंदो के लिए गिरिडीह डीसी, डीएसओ समेत 42 लोगों ने किया खून का दान
गिरिडीहः
जरुरतमंदो के लिए गिरिडीह समाहरणालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने किया। वहीं डीसी के बाद कई पदाधिकारी और समाहरणालय स्थित अलग-अलग विभागों के कई कर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करते नजर आएं। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम सानी, अमितेश पांडेय, शैवाल शांडिल्य, विजय वर्मा, सुरज कुमार और नीतेश कुमार समेत कई पदाधिकारी और कर्मियों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान शिविर में 42 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया। तो डीसी ने रक्तदान करने वालें पदाधिकारी और कर्मियों से कहा कि हर एक ने भले ही अपने शरीर से एक यूनिट खून दिया है। लेकिन वो भी किसी की जान को सुरक्षित करने के लिए दिया है। रक्तदान का महत्व भी यही है कि हर किसी को समाज के जरुरतमंद की जान सुरक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए। इधर शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डा. सोहेल अख्तर समेत कई मौजूद थे।