LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का हुआ तीसरा पदस्थापन समारोह

  • निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष सुमन गौरीसरिया को कॉलर पहनाकर ग्रहण कराया पदभार
  • बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित की गई क्लब की सदस्याएं

गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का शुक्रवार को तीसरा इंस्टॉलेशन सेरेमनी कोर्ट रोड स्थित सुमन गोरीसरिया के आवास पर हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डिग्निटरीज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं आईएसओ स्मृति आनंद द्वारा इनरव्हील प्रेयर कर किया गया। इस दौरान सृष्टि सिन्हा के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य की प्रस्तुती की गई। इस क्रम में विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों के अलावे ट्रेजरर राखी झुनझुनवाला को देश विदेश में अपने क्लब के नाम को पहुंचाने के लिए आउटस्टैंडिंग वर्क आईएसओं खिताब से नवाजे जाने के साथ ही ब्लड कलेक्शन सेंटर और उड़ान जैसे यूनिक प्रोजेक्ट के लिए भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत निवर्तमान प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी के द्वारा इस सत्र की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया को कोलर पहना कर की गई।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्टिक 3250 गवर्नर रोटेरियन शिव प्रकाश बगैरिया को क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, बतौर मुख्य अतिथि पीडीसी सरिता प्रसाद व क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गौरी सरिया ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस दौरान बीते 10 अगस्त को क्लब द्वारा सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ड्राइंग कंपटीशन के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब की पदाधिकारियों ने कहा कि इनरव्हील क्लब अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए भी काम करती है। कहा कि क्लब के द्वारा कई प्रोजेक्ट के तहत काम किए जा रहे है। जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के क्षेत्र में भी काम किए जा रहे है।

कार्यक्रम के दौरान सेक्रेटरी कविता, एडिटर अमिता छाबरा, एडवोकेट सुनीता शर्मा , सुनीता बरनवाल, सुषमा सिन्हा, रश्मि गुप्ता, नमीता जमुआर, रिया अग्रवाल, सुषमा जैन, ईशु अरोड़ा, प्रीति सलूजा, संगीता बसेवाला, एडवोकेट प्रमिला मेहरा, उषा डोकानिया, स्वाति गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons