31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
- शिक्षकों को विज्ञान के कई गुर सिखाते हुए बच्चों द्वारा अच्छे प्रोजेक्ट बनाने के लिए किया गया प्रेरित
गिरिडीह। साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वाधान में 31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को सर जेसी बोस, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रांगण में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए शिक्षकों को विज्ञान के कई गुर सिखाते हुए बच्चों द्वारा अच्छे प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए साइंस का समिति की जिला कोऑर्डिनेटर शमा परवीन ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पिछले वर्ष की उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि तीसरे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में गिरिडीह जिला से डीएवी के छात्र प्रिंस राज नेशनल तक गए जहां उन्हें ए प्लस प्राप्त हुआ था।
कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में साइंस फोर सोसाइटी के जिला एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गजेंद्र प्रसाद, सहायक शिक्षक, बेंगाबाद प्लस टू हाई स्कूल, हेमंत कोले, सहायक शिक्षक स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गिरिडीह एवं सुनील कुमार, सहायक शिक्षक मकतपुर हाई स्कूल गिरिडीह ने सराहनीय भूमिका निभाई। तकनीकी सहायक के रूप में श्री त्रिलोकी चंद्र रॉय, सहायक शिक्षक बालिका उच्च विद्यालय पचंबा एवं उप्पल एशियन हेरेंज, प्रधानाध्यापिका की आरपी प्लस टू हाई स्कूल, लेदा कार्यशाला में उपस्थित थे। कार्यशाला में बारीकी से एक-एक मुद्दे पर खुलकर चर्चा की गई। साथ ही जिला विज्ञान प्रदर्शनी 13 अक्टूबर 2023 को करने की घोषणा की गई। धन्यवाद ज्ञापन सर जेसी बोस सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने किया। जबकि प्रशिक्षण में लगभग 200 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।