LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

वाॅटर टैंक पर तिसरी बीडिओ ने लिया संज्ञान, पंचायत सेवक और मुखिया को लगाया फटकार

रंजन कुमार
गिरिडीहः
तिसरी प्रखंड सह अचंल कार्यालय में शुक्रवार को ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला तो मनरेगा योजना को अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़ने को लेकर किया गया था। लेकिन कार्यशाला में लोकाय पंचायत के पनिया गांव में दो सालों से खराब पड़े वाॅटर टैंक का मुद्दा उठा। बताते चले कि टैंक के खराब होने से जुड़ी खबर 24 जेट न्यूज ने हाल ही प्र्रकाशित किया था। खबर पर तिसरी बीडिओ संतोष प्रजापति ने संज्ञान लिया, और मनरेगा योजना को लेकर आयोजित कार्यशाला में लोकाय मुखिया और पंचायत सेवक दुलारी मंराडी को कड़ी फटकार लगाते हुए टैंक को वक्त पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बीडिओ ने इस दौरान पंचायत सेवक को फटकार लगाते हुए कहा कि त्योहारों का सीजन शुरु होने वाला है। ऐसे में लोगों को टैंक का फायदा नहीं मिले। तो उसके निर्माण और उस पर राशि खर्च का क्या मतलब रह जाता है। लिहाजा, बीडिओ ने खराब पड़े टैंकर को दुरुस्त कराने की बात कही।

इधर कार्यशाला में बीडिओ ने 22 सितबंर से 22 अक्टूबर तक खास अभियोजन चलाकर एसटी/एससी कैटेगरी के मजदूरों को जोड़ने की बात कही। तो 2019-2020 के अपूर्ण योजना को 28 अक्टूबर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया। बीडिओ ने कार्यशाला में मौजूद कर्मियों को वैसे लाभुकों को चिन्हित करने को कहा। जिनका अभी तक मनरेगा का जाॅब कार्ड नहीं बना है। इधर बैठक में बीपीओ राजकुमार मंराडी, एई राजीव कुमार, सत्यम कुमार, गोपी रविदास, सहदेव यादव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons