LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बॉलीवॉल चैंपियनशीप के लिए गिरिडीह मोंगिया बॉलीबॉल अकादमी के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन

गिरिडीहः
गिरिडीह के मोंगिया नेशनल बॉलीवॉल अकादमी मंे तैयार हो रहे राष्ट्रीय स्तर के बॉलीवॉल खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ियों का चयन बुधवार को भोपाल में होने वाले चैंपियनशीप के लिए हुआ। मध्य प्रर्देश के भोपाल में नौ से 13 जून तक आयोजित अंडर-19 राष्ट्रीय चैंपियनशीप के लिए मोंगिया बॉलीवॉल अकादमी से जिन प्रतिभागियों का चयन हुआ। उसमें रुपायन साधु खान, कुमार शिवम और हरसित कोरम शामिल है। भोपाल से पत्र मिलने के बाद बुधवार को अकादमी के चैयरमेन डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चयनित प्रतिभागियों में रुपायन साधु खान का चयन पश्चिम बंगाल के टीम के लिए किया गया। जबकि कुमार शिवम का चयन झारखंड स्टेट टीम और हरसित कोरम का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट टीम के लिए हुआ है। तीनों चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मोंगिया बॉलीवॉल अकादमी के चैयरमेन डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा अकादमी का प्रयास अब सामने आ रहा है। क्योंकि अकादमी के तीन खिलाड़ियों का चयन होना गौरव की बात है। चैयरमेन ने तीनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर कहा कि यह मोंगिया अकादमी का पहला उपलब्धि है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons