आयरनओर फाईनंस से भरे तीन ट्रक को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने किया ज्ब्त, छह हिरासत में
गिरिडीहः
आयरनओर फाईनेंस के बिलेट बनाने के काम में आने वाले राॅ-मैटेरियल फाईनंस से भरे तीन ट्रक को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने जब्त किया है। तीनों ट्रक को पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से जब्त किया। पुलिस ने इन तीनों ट्रक के साथ एक वीआईपी गाड़ी को भी जब्त किया है। जो तीनों ट्रकों को लेकर गिरिडीह आ रहा था। वीआईपी गाड़ी में भी कुछ लोगों के होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार जब्त दो ट्रकों को औद्योगिक इलाके के महतोडीह पिकेट में रखा गया है। तो एक ट्रक को मुफ्फसिल थाना में रखा गया है। इसी मुफ्फसिल थाना में उस वीआईपी गाड़ी को भी रखा गया है। जिसमें सभी लोग सवार थे। जब्त फाईनंस से भरे तीनों ट्रकों की कीमत दो लाख के करीब बताया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों ट्रक को धनबाद-गिरिडीह के बराकर नदी के समीप और मोहनपुर के समीन से जब्त किया गया है। तीनों ट्रकों के चालक और उप चालकों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। गिरफ्तार चालक और उप चालक बिहार के रहने वाले बताएं जा रहे है। जबकि वीआईपी गाड़ी में मौजूद लोग उड़ीसा के रहने वाले। चालकों के पास से फाईनंस से भरे तीनों ट्रकों का कोई कागजात नहीं था। और ना ही चालकों और इसके सप्लाॅयरों ने बुधवार की देर शाम तक पुलिस के समक्ष कोई कागजात पेश ही किया है। लेकिन फाईनंस से भरे तीनों ट्रक अवैध तरीके से उड़ीसा के आयरन ओर के खदान से गिरिडीह आ रहा था। गिरिडीह में किसी नामचीन टीएमटी फैक्ट्री में तीनों ट्रक को घुसना था। इसे पहले ही तीनों को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार फाईनेंस गिरिडीह के सिर्फ दो बड़े टीएमटी फैक्ट्रियों में खरीदा जाता है। किस फैक्ट्री में तीनों वाहनों को घुसना था। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है।