LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तस्करो से 29 मवेशियों को गिरिडीह के ताराटांड़ थाना पुलिस ने कराया मुक्त

  • पचंबा स्थित गोपाल गोशाला में भेजे गए मवेशी

गिरिडीह। ताराटांड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 29 गोवंश से लदे मालवाहक वाहन को जब्त किया है। मालवाहक वाहन ट्रक में क्षमता से अधिक गोवंश लोड देख कर थाना के कई पुलिस कर्मी भी गुस्से में दिखे। हालांकि पुलिस को देख कर ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं दौरान ताराटांड़ थाना पुलिस ने गोवंश लोड ट्रक को जब्त कर थाना ले गई और ट्रक में लोड सारे गोवंश को पचम्बा गोपाल गोशाला परिसर भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार गोवंश लोड ट्रक गांडेय से होते हुए धनबाद के निरसा जा रहा था। इसी दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने थाना क्षेत्र के जबरदाहा के समीप छापेमारी कर 29 गोवंश लोड ट्रक को जब्त किया। पुलिस के अनुसार गोवंश लोड ट्रक निरसा होते हुए बंगाल गो तस्करो के ठिकानों में पहुंचाया जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने रेड कर ट्रक को जब्त कर लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons