LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

तस्करी के लिए जा रहे पीडीएस के 28 टन चावल से भरे ट्रक को गिरिडीह के धनवार एसडीएम ने किया जब्त

गिरिडीहः
जनवितरण प्रणाली के दुकानों का करीब 500 बोरा चावल 28 टन अनाज से भरे ट्रक को गिरिडीह के धनवार एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर को जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ भी डोंरडा के समीप जुटी। धनवार एसडीएम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर उस वक्त किया। जब अनाज से भरा ट्रक धनवार के ही किसी बड़े अनाज माफिया के ठिकानों से निकल बिहार के नवादा जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर एसडीएम ने गिरिडीह-कोडरमा मेन रोड के डोंरडा के समीप छापेमारी कर अनाज से लोड ट्रक को जब्त किया गया। वैसे छापेमारी के दौरान ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन एसडीएम के बॉडीगार्ड ने खदेड़ कर चालक को दबोचा। इस दौरान चालक खुद को और ट्रक मालिक के साथ अनाज माफिया को बचाने के लिए कई झूठ बोलता रहा। चालक ने पूछताछ में अनाज से लोड ट्रक को कभी बरमसिया से लेकर चलनेे की बात कहा, तो कभी धनवार से। लेकिन जब सख्ती किया गया। तो चालक ने कबूला कि वो अनाज से लोड ट्रक को धनवार के किसी बड़े अनाज माफिया के ठिकानों से लोड कर बिहार के नवादा पहुंचा रहा था। नवादा में ट्रक को पहुंचाने वाले लोकेशन की जानकारी वहां पहुंचने के बाद देने की बात कही गई थी। इधर चालक के गिरफ्तार होने और अनाज जब्त होने के बाद अब एसडीएम और धनवार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। और धनवार के अनाज माफिया समेत ट्रक मालिक और व चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया मंे जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons