250 सौ लीेटर पेट्रोल से भरे गैलन लिए दो युवकों को गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने दबोचा
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने ढाई सौ लीटर पेट्रोल से भरे पांच गैलन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल से भरे पांचो गैलन दोनों आरोपी युवक एक सिल्वर रंग के मारुति में लोड कर जा रहे थे। गिरफ्तार युवकों में बिहार के जमुई का चकाई निवासी नंदन कुमार और दिलीप राय शामिल है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नंदन कुमार और दिलीप राय को उस वक्त दबोचा। जब दोनों मारुति ओमनी में गैलन लोड कर गिरिडीह के गांवा जा रहे थे। इसी दौरान दोनों को सीमावर्ती गांव में तिसरी पुलिस ने छापेमारी कर मारुति के साथ दबोचा। इस दौरान पुलिस ने जब दोनों आरोपी युवकों से पेट्रोल के सारे दस्तावेज मांगे। तो दस्तावेज होने से नंदन और दिलीप ने हाथ खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाना ले गई। तिसरी पुलिस की मानें तो दोनों लंबे वक्त से पेट्रोल के अवैध कारोबार में शामिल है। पुलिस का यह भी दावा है कि जमुई के चकाई में नकली पेट्रोल बनाने का गौरखधंधा पिछले कई महीनों से चल रहा है। इस गौरखधंधे में शामिल इन दोनों के अलावे कई और शामिल है।
जो चकाई से नकली पेट्रोल लेकर तिसरी और गांवा के इलाके में खपाते है। लिहाजा, तिसरी अपनी जांच इसी एंगल में कर रही है कि दोनों आरोपी चकाई से गिरिडीह के तिसरी और गांवा में अवैध तरीके से तो नहीं खपाते। वैसे पुलिस अब जब्त पेट्रोल का सैंपल जांच के लिए भेज रही है। जिसे स्पस्ट हो सके कि पेट्रोल नकली है या सही। लेकिन पूछताछ में दोनों कबूला कि चकाई से पेट्रोल इसी प्रकार वो दोनों गांवा के बाजार के कई कारोबारियों को बेंचते है।