तिसरी के कृषि फार्म की 25 एकड़ भूमि पर कब्जा का मामला हाईकोर्ट जाने के बाद गंभीर हुए सीओ
- अंचल अमीन को जमीन की नापी कर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करने का दिया गया निर्देश
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी कृषि फार्म की 25 एकड़ भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने के मामले को तिसरी सीओ अखिलेश्वर प्रसाद ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को उन्होंने अंचल अमीन बिनोद रविदास जमीन मापी व सीमांकन कर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में सीओ अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि कृषि फार्म की जमीन हो या गैरमजरुआ जमीन हो सभी जमीन सरकारी है। सरकारी भूमि पर कोई भी भूमाफिया किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नही करने देंगे। अंचल अमीन द्वारा जमीन मापी करने के बाद चिन्हित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जिला उपायुक्त को लिखा जायेगा।
बता दें की सरकारी कृषि फार्म के अतिक्रमण के विरोध में तिसरी समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने 20 अप्रैल 2023 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में भूख हड़ताल किया था। तत्कालीन सीओ दीपक कुमार भूख हड़ताल में बैठे समाजसेवी राजकुमार शर्मा को शीघ्र ही जमीन मापी और सीमांकन का आश्वासन दिया था। बीज गुणन प्रक्षेत्र (कृषि फार्म) की 25 एकड़ जमीन सरकार की है। सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना अंचल कर्मचारी का दायित्व है। इस आश्वासन पर भूख हड़ताल तो टूट गया था, लेकिन लगभग एक साल गुजरने के बाद भी कृषि फार्म जमीन की मापी तक नही की गई थी। जिसके कारण समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने तिसरी सीओ के अलावे उपायुक्त व झारखंड सरकार को पार्टी बनाते हुए मार्च महीने में हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। जिसके बाद अंचल विभाग ने अमीन तिसरी को नोटिस जारी कर कृषि फार्म जमीन की मापी करने का निर्णय लिया है।