LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

22वां अखिल भारतीय नाटक शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

  • देश के कई राज्यों से पहुंचे कलाकारों की टीम
  • प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए जायेंगे चार भाषाओं के नाटक

गिरिडीह। कला संगम द्वारा शहर के सबेरा सिनेमा हॉल में आयेजित 22वां अखिल भारतीय नाटक शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य प्रतियोगिता की शुरूआत शुक्रवार को विधिवत् रूप से की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक प्रो0 जय प्रकाश वर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, गुणवंत सिंह मोंगिया, कला संगम के संरक्षक राजेन्द्र बगेड़िया, सतविंदर सिंह सलूजा, अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, लोजपा नेता राजकुमार राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कला संगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का न सिर्फ मौका मिलता है बल्कि उनका उत्साह भी बढ़ता है।

मौके पर कला संगम के सचिव सतिश कुंदन ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक लोक नृत्य प्रतियोगिता में देशभर से कलाकार पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कहा कि इस बार 4 भाषाओं के नाटक प्रतियोगिता के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें असमिया, उड़िया, बंगला तथा हिंदी भाषा के नाटक मंचित किए जाएंगे।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा, अधिवक्ता शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा, मदन मंजरवे, मनोज कुमार मुन्ना, नीतीश आनंद, राज कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, सुनील मंथन आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons