LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

21 को जिले का 17 बैंकों का लगेगा त्योहार आपके द्वार मेला

  • 100 करोड से अधिक परिसंपत्तियों का होगा वितरण: महेश प्रसाद

कोडरमा। भारत सरकार के दिशा निर्देश को लेकर डीएफसी के तत्वाधान मेें जिले में पहली बार साथ 17 सरकारी व गैर सरकारी बैंकों की 62 शाखाओं के द्वारा कोडरमा प्रखण्ड के पंचायत संसाधन केन्द्र फरिन्दा में ऋण वितरण सहमेला का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जायेगा। उक्त जानकारी जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद ने दी। उन्होनें बताया कि लाये त्योहार आपके द्वार सीजीनी कैंप लगाकर आसानी से ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य है। इस दिन लगभग 100 करोड से अधिक परिसंपत्तियों का वितरण होगा। इसके तहत कृषि ऋण, मुद्रा ऋण वाहन ऋण, केसीसी गृह निर्माण के अलावा रिटेल लोन, पर्सनल लोन दिया जायेगा। यहां बैंकों के द्वारा आत्मनिर्भर भारत की स्कीम से जुडी योजना, वित्तीय समावेशन, डीजिटल बैंकिंक जनधन खाता खोलने तथा समाजिक सुरक्षा बीमा करने अटल योजना पेंशन के साथ-साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण मुहैया कराया जायेगा।

एलडीएम महेश प्रसाद ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर एक स्थल पर ही कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की पहल पर सरकारी और ग्रामीण बैंक और निजी बैंक आवास, वाहन शिक्षा, पर्सन ऋण मुहैया करायेगी। इस ऋण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्र शिक्षा राज्य मंत्री अन्नर्पूणा देवी, विधायक नीरा यादव, अमित यादव, अकेला यादव, जिला प्रधान शालिनी गुप्ता, उपायुक्त आदित्य रंजन के अलावा जिले के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons