LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में 163 नए केस तो संक्रमण से पांच की हुई मौत, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पहुंचा छह सौ के करीब

गिरिडीहः
कोरोना से बढ़ रहे मौत के आंकड़ो से हालात को बेकाबू किया। तो गिरिडीह प्रशासन नींद से जागा। आक्सीजन के किल्लत को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। तो शहरी क्षेत्र को सैनेटाईज किया जा रहा है। यही नही जिला मुख्यालय के तीनों थानों की पुलिस ने अब सख्ती भी बढ़ा दिया है। बगैर माॅस्क के नजर आएं लोगों की एक तरह से शामत आ जाती है। जिस कार और बाईक चालक के मुंह में पुलिस माॅस्क नहीं देखती। वैसे लोगों से अब जुर्माना वसूलने के साथ मौके पर ही उनके खिलाफ दडांत्मक कार्रवाई भी कर रही है। क्योंकि हर रोज मौतें हो रही है। तो संक्रमण की संख्या की रफ्तार भी बेकाबू में है। इसी क्रम में बुधवार को पिछले 24 घंटे का आंकड़ा स्वास्थ विभाग ने जारी किया। जारी आंकड़ो के अनुसार पूरे जिले में बुधवार को 163 नए केस सामने आएं। तो सात संक्रमितों की मौत भी हुई। लेकिन बुधवार को कोरोना से ठीक होने वाले संक्रमितों का कोई आंकड़ा सामने नहीं आया। स्वास्थ विभाग के आंकड़ो के अनुसार अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 600 के करीब पहुंच चुकी है। इसमें सबसे अधिक सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्र से है। इसके बाद जिले के अन्य प्रखंड शामिल है। जहां से संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है।
इधर बुधवार को कोरोना से जिन पांच लोगों की मौत हुई। उसमें बेंगाबाद इलाके से एक संक्रमित शामिल है। तो जिला मुख्यालय के बदडीहा स्थित एएनएम हाॅस्टल में एक महिला और डुमरी के संक्रमित की मौत हुई। वहीं शहर के एक मुहल्ले के गली में भी एक महिला की मौत कोरोना से होने की कही जा रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन श्मसान में संक्रमितों के शव जलाने वाले दोनों युवाओं का दावा है कि वो दोनों ही मुहल्ले की गली की महिला का शव लाने वहां पहुंचे थे। जहां शव ढंकने वाला प्लास्टिक बैग जब फट गया। तो किसी स्थानीय लोगों ने इन युवाओं का कोई सहयोग नहीं किया। लिहाजा, बड़ी मुश्किलों से दोनों युवाओं ने किसी प्रकार उसी फटे प्लास्टिक के बैग में महिला के शव को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे। और अंतिम संस्कार किया। जबकि शहर के नर्सिंग होम में ही पचंबा की एक महिला संक्रमित की मौत हुई। एएनएम हाॅस्टल स्थित कोविद सेंटर में जिस महिला की मौत हुई। उस महिला के पति का हालात भी गंभीर बना हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons