LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

16 फार्मर प्रोड्यूसर ने पशुधन सेवा केंद्र एवं चिक्स हैचरी का किया विजिट किया

  • हैचरी यूनिट में एक बार में दो हजार अंडो से निकाला जाता है मुर्गी का चूजा

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के अग्रवाला हाई स्कूल में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के द्वारा बनाये गए गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में 14 जिलों के 16 फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के एफपीओ, मार्केटिंग मैनेजर और अकाउंटेंट ने मंगलवार को पशुधन सेवा केंद्र एवं चिक्स हैचरी का विजिट किया।

मौके पर एपीओ सत्यवीर सिंह ने कहा कि किसानों को आय में वृद्धि कैसे हो परियोजना द्वारा ओर जोहर परियोजना में खाद, बीच, कीटनाशंक दवाई भी दी जाती है। जिसमें पशुधन सेवा केंद्र के अंतर्गत पशु चारा, मुर्गी दाना, टीकाकरण, बंध्याकरण एवं कृमिकरण की सुविधा, उचित पशुपालन एवं पशु चिकित्सा संबंधित सलाह, उत्पादों का बाजार में बिक्री के लिए सुविधा एवं निःशुल्क वजन की सुविधा उपलब्ध है। हैचरी यूनिट में एक बार में दो हजार अंडो से मुर्गी का चूजा निकाला जाता है और इसे बाजार में बेचा जाता है।

मौके सत्यवीर सिंह, राजकुमार, कुणाल विश्वकर्मा, अंकित कुमार, सुभाष कुमार, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, गीता देवी, रूपा कुमारी, विकाश ठाकुर आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons