एक दिन बाद मंगलवार को गिरिडीह में कोरोना के 15 नए केस, एक्टिव केस हुए 131, चार कैदी भी संक्रमित
गिरिडीहः
तेज गति से चल रहे वैक्सीनेशन का असर गिरिडीह में दिख रहा है। संक्रमण के मामले आ तो रहे है लेकिन बेहद कम। क्योंकि एक दिन बाद मंगलवार को जिले में संक्रमण के मामले सिर्फ 15 ही आएं। लेकिन संक्रमण से मंगलवार को मरीजों के बेहतर हो कर घर लौटने वालों का कोई आंकड़ा नहीं था। नए मामले आने के बाद जिले मंे एक्टिव केसों की संख्या 131 हो गई है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नए मामले जिले के बिरनी प्रखंड में चार है। जबकि शहरी और पीरटांड के कुम्हरलालों में 11 मिले है। इसमंे शहरी क्षेत्र से जिला परिवहन कार्यालय का एक कर्मी के अलावे शहर के गांधाी चाौक स्थित मारुति टावर अपार्टमेंट में एक, आईएमएस रोड में एक, बरगंडा में एक और साइबर थाना में एक संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तो सोमवार को अलग-अलग मामलों में जेल भेजे गए 18 कैदियों में 4 कैदी भी संक्रमित पाएं गए है। स्वास्थ विभाग ने संक्रमित पाएं गए सभी मरीजों को होम आईसोलेशन में रहने का सुझाव दिया। जबकि चारों कैदियों को एएनएम हाॅस्टल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि इनके संपर्क में आएं संदिग्धों की तलाश की जा रही है।