LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गावां में मनाया जा रहा है 15 दिवसीय पोषण पखवाड़ा

  • पर्यवेक्षिका ने औचक निरीक्षण कर सेविका और सहिया को दिया आवश्यक निर्देश

गिरिडीह। पोषण के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड भर में 15 दिवसीय पोषण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई। मंगलवार को प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित पोषण पखवाड़ा अभियान का महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी ने औचक निरीक्षण किया है। उन्होंने गावां के मुस्लिम टोला और थाना मोड़ के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित पोषण पखवाड़ा का निरीक्षण कर सेविकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि पोषण अभियान, बच्चों एवं महिलाओं में व्याप्त कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों के कन्वर्जेन्स से संचालित एक मिशन है। इसका लक्ष्य स्टंटिंग, अल्प वनज, कम वजन के शिशु, एनीमिया की दर में कमी लाना है। कहा कि पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत मोटा अनाज के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरुक करने, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन एवं सक्षम आगंनबाडी केंद्रों का प्रोत्साहित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सेविका संजू देवी, गुलशन आरा, नुशरत परवीन समेत कई उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Hide Buttons