गिरिडीह के देवरी में 14 वर्षीय छात्र का सड़क हादसे में मौत, अलग-अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत
गिरिडीहः
रविवार को भी गिरिडीह जिले मंे सड़क हादसे में एक नाबालिग छात्र समेत तीन की मौत हो गई। घटना जमुआ, सरिया के बाद जिले के देवरी थाना के जमुआ-चतरो मेन रोड के पतरवा नदी के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 14 वर्षीय प्रिंस रविदास साईकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान पतरवा नदी के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रैलर ने साईकिल को टक्कर मार दिया। ट्रैलर के टक्कर से छात्र को गंभीर चोट आई। घटना के बाद स्थानीय लोग भी घटनास्थल पहुंचे, और 14 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार को इलाज के लिए जमुआ भिजवाया। जहां शुरुआती इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि घटना के बाद ट्रैलर लेकर चालक फरार तो हो गया। लेकिन चालक करीब तीन किलोमीटर दूर ट्रेलर को छोड़कर फरार हो गया। रविवार दोपहर 2 बजे हुए घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र देवरी के पतरवा गांव निवासी रामेशवर दास का 14 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार दास था। और रविवार दोपहर छात्र साईकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान यह घटना पतरवा नदी के समीप हुआ।