मंगलवार को गिरिडीह में आएं कोरोना के 13 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या अब 76
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोन के मामले बढ़ रहे है तो लापरवाही को लेकर खुद में सुधार भी नहीं ला पा रहे है। यह हर रोज के बाजारों में लोगों की भीड़ ही साबित करती है। मंगलवार को भी पूरे जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आएं। इस प्रकार जिले में एक्टिव केसों की संख्या 76 के करीब पहुंच गई है। वहीं अब तक पूरे जिले में एक लाख 57 हजार लाभार्थियों को कोरोना का वैक्सीन लग चुका है। जबकि जिले में पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय है। इधर मंगलवार को आएं नए मामलों में सबसे अधिक सदर प्रखंड में ही थे। स्वास्थ विभाग की मानें तो सदर प्रखंड में आएं अधिकांश मामले शहरी क्षेत्र से ही जुड़ा बताया जा रहा है। इधर मंगलवार को आएं नए मामलों में सदर प्रखंड में पांच तो पीरटांड में एक, गांवा में दो, डुमरी में दो और बेंगाबाद में दो मामलों की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार इन नए मामलों में कुछ सरकारी कर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने की बात कही जा रही है। वैसे मंगलवार को आएं नए मामलों की पहचान करने के साथ उनके संपर्क में आएं लोगों का भी पहचान किया जा रहा है। हालांकि सबों के हालात बेहतर बताएं जा रहे है।