LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में कोरोना के 12 नए केस आएं सामने, सिहोडीह के संक्रमित की हालत गंभीर होने पर किया गया रेफर

गुरुवार से सदर अनुमंडल इलाके में एसडीएम ने किया निषेधज्ञा लागू

गिरिडीहः
गिरिडीह में हर रोज कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। तो खत्म हो चुके वैक्सीन ने गिरिडीह स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दिया है। क्योंकि गुरुवार को भी पूरे जिले में 1031 लाभार्थियों को ही टीकाकरण किया गया। इसमें 150 बरनवाल सेवा सदन, तो चार सौ वैक्सीनेशन स्वास्थ विभाग की और से लगाया गया। 150 टीकाकरण सदर अस्पताल की और से शहर के श्रम कल्याण केन्द्र में किया गया। जबकि शुक्रवार को टीकाकरण के बंद रहने की उम्मीद है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि शनिवार को वैक्सीन का नया स्टाॅक गिरिडीह स्वास्थ विभाग को उपलब्ध हो जाएगा। रांची से गुरुवार को जानकारी मिलने पर स्वास्थ विभाग ने राहत का सांस लिया। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार से पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने धारा-144 के तहत निषेधज्ञा लागू कर दी है। देर शाम जारी हुए निर्देश में एसडीएम ने कई आदेश जारी किए है। जिसमें एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के रहने पर पांबदी लगाई है। इधर पिछले 24 घंटे में पूरे जिले में कोरोना के 12 नए केस सामने आएं। जिसमें गांवा से वृद्ध दंपति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। तो सदर प्रखंड में तीन नए केस मिले। जबकि जमुआ में चार, तो बेंगाबाद और पीरटांड में तीन-तीन नए केसों के होने की पुष्टि हुई। गुरुवार को नए केस मिलने के बाद पूरे जिले में एक्टिव केस की संख्या 36 हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को ही 13 संक्रमितों के नए रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया। 13 केस डिस्चार्ज होने से स्वास्थ विभाग ने भी राहत का सांस लिया। वहीं सिहोडीह के एक संक्रमित की तबीयत अधिक खराब होने के बाद स्वास्थ विभाग ने उसे पहले धनबाद पीएमसीएच रेफर किया। लेकिन पीएमसीएच के चिकित्सकों ने भी उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। इधर आरटीपीसीआर सैंपल को गिरिडीह स्वास्थ विभाग अब बिहार के पटना स्थित सरल लैब भेज जा रहा है। जहां से हर रोज सैंपलों के रिपोर्ट वक्त पर स्वास्थ विभाग को मिल रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons