कोयला तस्करों के खिलाफ एसपी सख्त, निमियाघाट और बगेादर में पकड़े गए कोयला लदे 11 ट्रक
- करीब 1 करोड़ मूल्य के अवैध कोयले से लोड से सभी जब्त, यूपी और बिहार भेजा जा रहा था कोयला
गिरिडीह। एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर बुधवार को कोयला तस्करों के खिलाफ निमियाघाट और बगोदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लोड एक साथ 11 ट्रक को जब्त किया है। एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर दोनों थानों की पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बुधवार को निमियाघाट थाना पुलिस ने डुमरी थाना पुलिस के सहयोग से एक साथ छह ट्रक को जब्त किया। जब्त छह ट्रक कोयला के अवैध स्टॉक से लोड थे। दोनों थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर नेशनल हाईवे में छापेमारी करते हुए छह ट्रक को जब्त किया था। सभी ट्रक कोयला लेकर बिहार और यूपी के कोयला मंडी जा रहे थे।

पुलिस की मानें तो करीब 60 लाख के बाजार मूल्य का छह ट्रक में अवैध कोयला यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान चेकनाका के समीप छापेमारी कर कायेला से लदे ट्रक को जब्त किया गया है। इस दौरान ट्रक के चालक और उपचालक को भी दबोचा गया है। जिसमें बिहार के जहानाबाद के रामविनय चाौधरी, पंकज सिंह, यूपी के ईटावा जिले के प्रमोद कुमार, यूपी के कन्नौज निवासी प्रदुम, बिहार के गया निवासी विनोद यादव और नालंदा के बंसत ओझा शामिल है। पुलिस के अनुसार जब्त छह ट्रक में 30 टन के करीब कोयला लोड है।
इधर बगोदर थाना पुलिस ने भी एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे पांच ट्रक को जब्त किया है। छापेमारी के क्रम में चार ट्रक के चालक और खलासी फरार होने में सफल रहे। हालांकि एक चालक जमुई के पंकज यादव को दबोचने में पुलिस सफल रही। जब्त पांचो ट्रक में 45 लाख से अधिक का कोयला लोड है। जानकारी के अनुसार बगोदर मंे जब्त पांचो ट्रक अवैध कोयले का स्टॉक बिहार की और जा रही थी।