गिरिडीह के देवरी में भाभी के दाह-संस्कार के लिए दूध लाने गई 10 वर्षीय ननद की सड़क हादसे में मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीगड़िया गांव में शनिवार को एक परिवार में दो दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया। गांव के रंजीत राउत की 30 वर्षीय पत्नी तारणी देवी की मौत बीमारी से हुआ। शव के क्रियाक्रम के लिए मृतिका तारणी की 10 वर्षीय ननद दृष्टि कुमारी अपनी मां और तारणी की सास के साथ दूध लेने जा रही थी। इसी दौरान देवरी के चतरो-महतोटांड मेन रोड में विपरीत दिशा से आ रही आॅटो पलट गया। जिसके चपेट में 10 वर्षीय दृष्टि और उसकी मां आ गई। दुष्टि की मां को तो मामूली चोट लगी। लेकिन दृष्टि को गंभीर चोटे आई। इस दौरान परिजन दृष्टि को इलाज कराने पहले जमुआ ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दुष्टि को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। लेकिन धनबाद में इलाज के दौरान 10 वर्षीय दुष्टि की भी मौत हो गई। जबकि दुष्टि की भाभी तारणी देवी का शव इस दौरान घर पर ही पड़ा रहा। तो दुसरी तरफ 10 वर्षीय बच्ची दृष्टि के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार अब रविवार को एक ही घर से भाभी और 10 वर्षीय ननद की अर्थी एक साथ उठना है। सड़क हादसे का शिकार हुई 10 वर्षीय दुष्टि गांव के ही मुरारी राउत की बेटी थी। लेकिन घटना ने पूरे पुरनीगड़िया गांव को हिलाकर रख दिया। क्योंकि शनिवार की सुबह ही दृष्टि की भाभी की मौत एक बीमारी के कारण हुआ था। जिसके दाह-संस्कार के लिए दुष्टि अपनी मां के साथ दूध लेने बाजार जा रही थी। और तभी यह मनहूस घटना हुई।