LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

राजस्थान से पटना के लिए निकले इमामी कंपनी के 31 लाख के सरसों तेल लोड ट्रक को गिरिडीह के डुमरी थाना ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

फर्जी नंबर और दलाल के नाम पर तैयार कराया कंपनी के पास तैयार कराया बिल

ट्रक मालिक के साथ चालक और दलाल ने मिलकर तेल टपाने का बनाया योजना

गिरिडीहः
कंपनी के बिल में ट्रक का फर्जी नंबर देकर और दलाल के नाम पर बिल बनाकर चालक, ट्रक मालिक और दलाल ने करीब 31 लाख के सरसों तेल को टपाने का प्रयास किया। लेकिन गिरिडीह के डुमरी थाना की सक्रियता के कारण तीनों आरोपियों की प्लानिंग फेल हो गई। डुमरी थाना पुलिस ने आरोपी चालक मनोज साव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। चालक मनोज साव बिहार का रहने वाला है। जबकि ट्रक मालिक मो. रजा बोकारो जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जब्त ट्रक में 31 लाख का करीब 2200 सौ टीन, पाउच और प्लास्टि जार में इमामी कंपनी के सरसों तेल लोड था। इस बीच पुलिस ने चालक मनोज साव और चालक के निशानदेही पर ट्रक मालिक मो. रजा व दलाल राजेश महतो के खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाकर 31 लाख के सरसों तेल गबन करने का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। फिलहाल तीसरा आरोपी राजेश महतो फरार बताया जा रहा है। इधर डुमरी पुलिस को यह सफलता शनिवार की देर रात उस वक्त मिला। जब डुमरी थाना प्रभारी राजू मंुडा जवानों के साथ गश्ती में थे। इसी दौरान थाना प्रभारी ने डुमरी के गानोडीह गांव के समीप एक ट्रक को खड़ा देखा। इस दौरान जानकारी लेने पर पता चला कि ट्रक नंबर जेएच-11-5849 नंबर करीब चार दिनों से गानोडीह में खड़ा है। इसके बाद थाना प्रभारी ने चालक मनोज साव से पूछताछ किया। तो कई बात निकल कर सामने आई। पूछताछ में ही यह स्पस्ट हुआ कि ट्रक मालिक मो. रजा का सरसों तेल कंपनी के मालिक के बीच 80 हजार बकाये रकम को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। लिहाजा, इसी विवाद को लेकर बोकारो के ट्रक मालिक मो. रजा ने 31 लाख का सरसों तेल टपाकर कहीं और खपाने का तरीका खोजा। जिसमें ट्रक मालिक ने इसके लिए अपने चालक और दलाल का सहारा लिया।


दरअसल, राजस्थान के जयपुर से इमामी एग्रोटेक लिमिटेड चद्रंमूल कंपनी के इमामी टेस्टी हैल्थ सरसों तेल पटना के फे्रजर रोड स्थित किसी बड़े कारोबारी तक के पहुंचाने के लिए बोकारो के इसी ट्रक में लोड किया गया था। लेकिन ट्रक मालिक मो. रजा के कहने पर जयपुर की कंपनी इमामी एग्रोटेक के मालिक को पटना तक सरसों तेल पहुंचाने के बिल में आरोपी चालक मनोज साव ने फर्जी नंबर जेएच-2एबी-1034 लिखाया। आरोपी चालक ने इसी फर्जी नंबर के नंबर प्लेट को लगाकर तेल के टीन और जरकीन लोड भी कराया था। यही नही चालक मनोज साव ने बगोदर के बेको गांव निवासी राजेश महतो के नाम पर बिल बनाया। इसके बाद आरोपी चालक मनोज साव जब जयपुर से निकला तो इसने ट्रक का आॅरिजनल नंबर जेएच-11-5849 का नंबर प्लेट दुबारा लगाकर गिरिडीह के डुमरी के गानोडीह गांव पहुंच गया। और राजेश महतो के इशारे पर बिहार के किसी दुसरे जिले में खपाने की तैयारी थी। लेकिन इसे पहले ही तीनों की योजना फेल हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons