किसान के घर में लगी आग, अनाज सहित हजारों का सामान जलकर हुआ राख
बीडीओ व थाना प्रभारी से कि क्षतिपूर्ति का लाभ दिलाने की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के भण्डरी पंचायत मे कठाराटांड़ टौला में एक गरीब किसान के घर में अचानक आग लगने से भोजन सामग्री समेत हजारों की सम्पति जल कर राख हो गई है। पीड़ित बीरेंद्र राम पिता रामलाल राम ने तिसरी बीडीओ और तिसरी थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर सरकार से क्षतिपूर्ति का लाभ दिलाने की गुहार लगई है। पीड़ित ने कहा कि डेढ़ बजे दिन में घर में रखे पुआल में अचानक आग लग गई। शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा होकर कुआं से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग तीव्र होने के कारण आग बुझने तक घर में रखा अनाज, कपड़ा, बांस, लकड़ी, नगदी, जलकर राख हो गया। जो भी सामग्री बचाया जा सका वह भोजन हेतु उपयोग करने योग्य नहीं बचा। जलने वाले अनाज में लगभग 2 क्विंटल गेंहू, 50 किलो सरसो, 4 किवंटल धान, 2 क्विंटल चावल, 40 किलो मटर, 2 क्विंटल आलू, 10 हजार रुपया नगदी शामिल है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नही है।