LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उपायुक्त कार्यालय के बाहर पुलिस जवान ने शराब पीकर किया हंगामा

भाजपा नेता ने की कार्यवाही की मांग

गिरिडीह। जिले के पपरवाटांड़ स्थित गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कक्ष के बाहर रंजीत यादव नामक एक पुलिस जवान शराब पीकर हंगामा करने लगा, जिसके कारण कुछ समय के उपायुक्त कक्ष के बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बलों के प्रयास के बाद उक्त पुलिस जवान को उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर से हटाया गया, हालांकि इस दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस दौरान उपायुक्त को ज्ञापन सोंपने गए भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ने कहा कि भाजपा के निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे लोग पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर यहां से हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देने आए थे। इसी बीच उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर खड़ा शराब के नशे में धुत्त पुलिस जवान अपशब्द कहने लगा। उन्होंने मांग किया कि ऐसे पुलिस के जवान को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons