LatestTOP STORIESदेशमहाराष्ट्र

सुशांत के कमरे की चाबी किसके पास ?

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई के हवाले है। सीबीआई रोज आरोपियों से घंटों पूछताछ कर रही है। वहीं हर दिन एक नया मोड़ भी इस केस में सामने आ रहा है। वहीं सुशांत के परिवार वाले और देश-विदेश में फैले सुशांत के चाहने वाले किसी भी सूरत में सुशांत के खुदकुशी की बात नहीं मान रहे हैं। इनका साफ कहना है कि सुशांत की हत्या की गई है। इस केस में एक नई थ्योरी भी सामने आ रही है। जिसके अनुसार सुशांत के कमरे की चाभी रखने वाले शख्स की जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि सीबीआई हर बिंदुओं पर पैनी नजर रखे हुए है।

कमरा खोलने के लिए बुलाया गया था चाभी वाले को

गौरतलब है कि सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के बाकी कर्मचारियों ने अपने बयान में बताया था कि सुशांत के बंद कमरे को खुलवाने के लिए चाबी वाले को बुलवाया गया था। और ताला तोड़ कर सुशांत के शव को बाहर निकाला गया था। सुशांत की बहनों ने भी यही बात कही थी, वहीं अब सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने चाबी की नई थ्योरी कही है। अब देखना है कि सीबीआई इस मामले का उदभेदन कब तक करती है।

Please follow and like us:

130 thoughts on “सुशांत के कमरे की चाबी किसके पास ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Show Buttons
Hide Buttons