गिरिडीह स्वास्थ विभाग के आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ कर्मियों ने किया प्रदर्शन
गिरिडीहः
गिरिडीह के स्वास्थ विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यरत कर्मियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ बुधवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में करीब चार सौ से अधिक कर्मी शामिल थे। जिसमें एबूलेंस चालक, नर्स, चालक और सफाई कर्मी समेत कई शामिल थे। प्रदर्शन की अगुवाई कर्मचारी नेता अशोक सिंह नयन कर रहे थे। झंडा मैदान से निकला आउट सोर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन इस दौरान शहर के कई चाौ-चोराहों का भ्रमण किया। प्रदर्शन में शामिल स्वास्थ विभाग के तीनों कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सात सूत्री मांगो को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद कर्मियों का जुलूस चाौक-चोराहों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां कंपनी के इन कर्मियों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी तो किया ही। साथ ही स्वास्थ विभाग पर कंपनियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कर्मचारी नेता नयन ने कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनी शिवा, बाालाजी और अन्नपूर्णा के मालिक एक ही है। तो इसका गलत फायदा भी मालिक द्वारा पूरा उठाया जा रहा है। क्योंकि जितने कर्मी इन कंपनियों के अधीन है उनके ईपीएफ के भुगतान पर रोक लगाने के साथ तीनों कंपनी कर्मियों का शोषण कर रही है। मनमाने तरीके से ड्यूटी कराया जा रहा है। यही नही तीनों कंपनी क्षमता से बेहद कम कर्मियों को रखा है। परिणाम कर्मियों पर काम का अत्यधिक बोझ है। तो दुसरी तरफ तीनों कंपनी अधिक कर्मियों का उपस्थिति दिखाकर सरकार से पैसे ले रही है। इस बीच कर्मियों ने डीसी को आवेदन सौंप कर तीनों कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया। इधर प्रदर्शन में कई कर्मी शामिल थे।