आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गिरिडीह के पीरटांड पहुंचे डीसी और विधायक
गिरिडीहः
आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कैंप शनिवार को गिरिडीह के नक्सल प्रभावित पीरटांड में हुआ। जहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा पहुंचे। तो सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी कैंप में शामिल नजर आएं। शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणांे की भीड़ जुटी थी। इस दौरान शिविर में योजनाओं की जानकारी लेने और उनसे जुड़ने पहुंचे ग्रामीणों को डीसी और सदर विधायक ने संयुक्त रुप से कई जानकारी दिया। सावित्री बाई फूलो झानो योजना के साथ सीएम पशुधन योजना और सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजनाओं से ग्रामीणों को रुबरु कराया। पीरटांड के बांध पंचायत में प्रशासन ने कैंप का आयोजन किया था। जिसमें डीसी और विधायक ने मौके पर कई ग्रामीणों को सरकार की और से मिलने वाले राशन वितरण योजना का कार्ड भी वितरण किया। तो कई लाभुकों को पीएम आवास योजना का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस दौरान कैंप में मौजूद प्रखंड और अचंल कर्मियों को डीसी ने निर्देश भी दिए कि प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों से मिलने वाले आवेदनों को निष्पादित करे। आवेदनों को ऑन द स्पॉट निपटाने में लापरवाही से परहेज करने का सुझाव भी डीसी द्वारा दिया गया। मौके पर सीएम रोजगार सृजन योजना की जानकारी इलाके के कई युवाओं और बेटियों को दिया गया। डीसी ने रोजगार सृजन को लेकर कहा कि जो नौकरी नहीं कर सकते, वो रोजगार सृजन से खुद को जोड़ सकते है।