गुमगी पंचायत में आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- अबूआ आवास सहित विभिन्न योजनाआंे को लेकर दिए गए आवेदन
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत की खिड़कियां मोड़ के समीप दुर्गा मंडप के प्रांगण में आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर ग्रामीणों का आवेदन का ऑनलाइन इंट्री की गई। इस शिविर में अधिकतर भीड़ अबूआ आवास को लेकर भीड़ जुटी थी। 655 अधिक आवेदन अबूआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन 22, बिरसा कूप 21, धोती साड़ी 130 तक ऑनलाइन इंट्री किया गया। अंचल में दर्जनों लोगों ने म्युटेशन और ऑनलाइन इंट्री के लिए आवेदन की गई।
कार्यक्रम में गूमगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश यादव दूर दराज से आए गरीब एवं आसहाय लोगों से मिलकर जो भी परेशानी दिख रहा था। उसको तुरंत आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार शिविर में निपटाने में जुटे हुए थे। इससे लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था।
कार्यक्रम में बीडीओ सह सीओ बिनोद कुमार सिंह, प्रमुख राजकुमार यादव, उपप्रमुख बैजू मरांडी, बीपीओ राजकुमार हेंब्रम, बीपीओ बसीर हेंब्रम, जिला परिषद रामकुमार रावत, मुखिया सोनी कुमारी, आजसू नेता नारायण यादव, कांग्रेस नेता रामेश्वर चौधरी, विधुत विभाग से महताब अंसारी, जेई दीपक कुमार, बीसी संतोष वर्मा, बीएफटी सुनील यादव, सीआई सुधाकर कुमार, कल्याण पोद्दार, रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।