भंडारी पंचायत में हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
- विभिन्न मामलों से जुड़े आये कई आवेदन, सीओ के नही रहने के कारण म्युटेशन का नही हुआ काम
गिरिडीह। तिसरी के भंडारी पंचायत भवन के प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें भंडारी पंचायत के विभिन्न गांव से ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन, ऑनलाइन रशीद, जॉब कार्ड, जमीन म्युटेशन आदि का सैकड़ो आवेदन दिया गया। जमीन म्युटेशन अंचल कर्मचारी नही रहने से आवेदन लंबित रखा गया। शिविर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम चलाया गया।
शिविर में प्रमुख राजकुमार यादव, बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाडा, बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुनीबउद्दीन, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, मुखिया पिंकेश सिंह के अलावे पंचयात सेवक, रोजगार सेवक, बिजली विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।
Please follow and like us: