LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए प्रशासन के साथ गिरिडीह झामुमो ने भी कसा कमर, सदर और गांडेय विधायक ने संभाला मोर्चा

गिरिडीहः
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दुसरे चरण को सफल बनाने को लेकर एक तरफ गिरिडीह प्रशासन सक्रिय है। तो दुसरी तरफ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद के नेत्तृव में झामुमो भी सक्रिय भी दिख रहा है। शुक्रवार को ही सदर प्रखंड के पूरना नगर, बेंगाबाद के चितमाडीह, गांडेय के बरमसिया, पीरटांड के खुखरा, डुमरी के बेहरा, सूईयाडीह और परसाबेड़ा, बगोदर के अटका, सरिया के नगर केसवारी, बिरनी के दलांगी, धनवार के लालबाजार और बांधी के साथ जमुआ के रेम्बा और धोथो, देवरी के मनिकवाद, तिसरी के भंडारी और गांवा के नगवां में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के चुंजका और बाजार समिति में लगे शिविर में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे। और वहां मौजूद लाभार्थियों से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना। इस दौरान कई लाभार्थियों ने वृद्वा पेंशन और राशन कार्ड में नाम नहीं होने की समस्या से विधायक को अवगत कराया। तो सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर सदर विधायक ने मौजूद कर्मियों और लाभार्थियों को पूरा जानकारी देते हुए कहा कि जिस माता-पिता की तीन बेटियां है। उसमें दो बेटियों को इस योजना से जोड़ने का नियम है। सदर विधायक के साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा और कर्मियों को सुझाव देते हुए विधायक ने कहा कि शिविर में आने वाले एक-एक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान कैंप में ही होना है।


इधर इस योजना को सफल बनाने को लेकर गिरिडीह झामुमो ने पूरे जिले के लिए पार्टी नेताओं को भी जिम्मेवारी सौंपा है। जिसमें सदर प्रखंड के पूर्वी भाग के लिए सदर विधायक सोनू के साथ अध्यक्ष संजय सिंह और कौलेशवर सोरेन, शहरी क्षेत्र के लिए विधायक सोनू के साथ शाहनवाज अंसारी के साथ झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा, पीरटांड के लिए सदर विधायक के साथ हीरालाल सोरेन, गांडेय और बेंागाबाद के लिए गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ महालाल सोरेन और दिलीप मंडल व नुनूराम किस्कू शामिल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons