गिरिडीह के गांवा में युवक लापता, सेरूवा नदी में मिला बाइक
- पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह। गिरिडीह के गांवा बाजार से घर जाने के लिए निकले युवक सोनू रविदास का दूसरे दिन कोई सुराग नहीं मिलने और सोमवार की सुबह युवक का बाइक गांवा के सेरूवा नदी में मिलने के बाद ग्रामीणों ने सोमवार को सेरूवा बाजार रोड को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक के लापता होने के बाद गांवा थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की सोनू के गायब होने की सूचना पुलिस को रविवार को ही दिया गया था। इसके बाद भी पुलिस ने युवक को खोजने में लापरवाही किया। लिहाजा, ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया।
रोड जाम की सूचना मिलने के बाद गांवा थाना प्रभारी भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और रोड जाम कर रहे ग्रामीणों को भरोसा देकर सड़क जाम को हटाया। हालांकि युवक का अपहरण हुआ है या वो खुद घर छोड़ कर गया। फिलहाल ये स्पष्ट नही हुआ है। क्योंकि लापता हुए युवक सोनू रविदास के पिता चिंतामन रविदास ने भी थाने को बेटे के घर छोड़ कर जाने का आवेदन देकर सकुशल बरामदगी का गुहार लगाया है। पिता ने बेटे के लापता होने को लेकर किसी पर आरोप नही लगाया है। वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इधर रविवार से बाइक के साथ घर जाने के लिए निकले युवक का बाइक दूसरे दिन सेरूवा नदी में मिलने के बाद पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन शुरु कर दी है।