कोडरमा बरकाकाना ट्रेन की बोगी पर चढ़ा युवक, 33 हजार करंट से झुलसा
कोडरमा। कोडरमा जंक्शन के लूप लाइन यार्ड में खड़ी ट्रेन कोडरमा बरकानाना पैसेंजर ट्रेन के अंतिम बोगी पर की छत पर चढ़े एक व्यक्ति को 33 हजार का करंट लगने के बाद आरपीएफ की सहायता से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार जिले के डोमचांच के कुंडी धनवार निवासी एतवारी महतो का पुत्र मानसिक रूप से बीमार उपेंद्र यादव (32) शुक्रवार को अचानक ट्रेन पर चढ़ गया। ट्रेन की छत पर चढ़ने की खबर से रेलवे परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आरपीएफ की सक्रियता उसे उतारकर सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बचा लिया। इस घटना में उसके कुछ अंग झुलस गए। बताया गया कि आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ने सक्रियता दिखाते हुए प्रधान आरक्षी हेमराज मीणा, आरक्षी नन्दलाल यादव की देखरेख में सदर अस्पताल कोडरमा भेजा। गया इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
Please follow and like us: