LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

यादव समाज ने किया वनभोज सह बैठक का आयोजन

  • सामाजिक कुरितियों को दूर करने का लिया गया निर्णय

गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के कलवा नदी के किनारे यादव समाज का वनभोज सह मिलन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय यादव एवं संचालन यादव सेना के प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव ने किया। वनभोज कार्यक्रम में प्रखण्ड के सभी पंचायत के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का हर सम्भव प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि तिसरी प्रखण्ड मुख्यालय में यादव भवन सह छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। जिससे समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल लाया जा सके। वहीं सभी पंचायतों में बैठक कर सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बहु छोड़ छाड़, जमीन विवाद आदि को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत, कृष्ण मिशन सोसाइटी के संस्थापक डॉ अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि किसुन यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव, महासभा के रामचंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, नंदकिशोर यादव, विनोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, सुरेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप यादव आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons