लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ वनवासी कल्याण केन्द्र व जनजाति सुरक्षा मंच ने निकाली रैली
- हेमंत सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, लव जिहाद को लेकर आदिवासी युवतियों को किया गया जागरूक
गिरिडीह। धर्मांतरण और लव जिहाद के मुद्दे से आक्रोशित जनजाति सुरक्षा मंच और वनवासी कल्याण केंद्र ने रविवार को आदिवासी समुदाय ने गिरिडीह में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाला। आक्रोश रैली में पीरटांड़ और सदर प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। शहर के अंटा बंगला से निकल कर रैली इस दौरान कई चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची। भ्रमण के दौरान आदिवासी समुदाय की युवतियों और महिलाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य में लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए फंसाए जा रहे जनजाति युवतियों को सुरक्षा देने की मांग रखी।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जनजाति समुदाय की युवतियां और महिलाओं को लव जिहाद से बचने को लेकर जागरूक किया गया। आरएसएस के जिला संघ चालक बृज नंदन प्रसाद ने कहा कि अभी के हालात में जनजाति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें लव जिहाद के साथ धर्मांतरण में भी फंसाया जा रहा है। जिला संघ चालक बृज नंदन ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच और वनवासी कल्याण केंद्र का यह कार्यक्रम अब आदिवासियों के हित की रक्षा करेगा। क्योंकि ये बेहद जरूरी हो चुका है एक एक आदिवासी युवतियां खुद को बचा सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष बिनोद केशरी, प्रवीण मिश्रा, शिवलाल बेसरा, नीलकंठ मल्लाह, बिरजू मुर्मू, राम लाल मुर्मू, जगलाल हेंब्रम, निशांत शर्मा, अमित श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।




