LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

समाहरणालय में किया श्रद्धाजंलि कार्यक्रम, बोकारो डीसी समेत पदाधिकारियों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित

बोकारोः
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को बोकारो समाहरणालय में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बोकारो डीसी राजेश सिंह के अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों में राष्ट्रपिता को श्रद्धाजंलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर जहां अधिकारियों और कर्मियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं पदाधिकारियों और कर्मियों के बीच डीसी राजेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता के बताएं रास्ते पर ही चलकर जीवन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। और एक बेहतर और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। क्योंकि सत्य और अहिंसा का मार्ग राष्ट्रपिता ने हर एक नागरिक को दिखाया था। समाहरणालय में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम की शुरुआत डीसी समेत अन्य पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर और श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। मौके पर डीडीसी जयकिशोर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons