LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन

  • बीडीओ ने सभी विभागीय कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की संस्था के द्वारा चिहिंत ग्राम व ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का आंकलन किया जायेगा। जिसके ग्राम व ग्राम पंचायतों के प्रत्यक्ष आंकलन के आधार पर उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

बैठक के दौरान संबंधित कर्मीयों को निर्देश दिया गया कि सभी गांव में ग्राम सभा व बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। घरेलु स्वच्छता के लिए स्थानीय व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया ।

कार्यशाला में पंचायत सचिव, मुखिया प्रखंड समन्यवक, जेएसएलपीएस, जलसहिया, सेविका सहिया जिला, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबिलाइजर सहित अन्स कर्मी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons