भाजपा का डाटा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया
- अध्यक्ष ने दिए प्रबंधन को लेकर कई अहम जानकारी
गिरिडीह। भाजपा के हरिचक स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे समेत अन्य नेताओं ने किया। वहीं कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण के साथ विधानसभावार और मंडलवार बैठक कर डाटा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दिया गया।
अध्यक्ष दुबे ने इस दौरान पार्टी के शत-प्रतिशत नेताओं से भाजपा के सरल एप्प से जुड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को बूथ स्तर पर पहुंचाने की व्यवस्था पार्टी के कार्यकर्ता करें। अध्यक्ष दुबे ने मौजूद मंडल अध्यक्ष से कहा कि डाटा प्रबंधन का एक तिथि पहले से प्रस्तावित है और प्रस्तावित तिथि तक पार्टी के सभी कार्यक्रमों का होना है। अध्यक्ष ने इस दौरान तिथि का जिक्र करते हुए कहा कि 1 से लेकर चार मार्च तक जिले के हर विस में विस स्तर पर कार्यशाला और बैठक होना है।

इधर पार्टी के इस डाटा प्रबंधन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, नागेन्द्र महतो, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष सन्द्र सिन्हा, श्याम प्रसाद, नवीन सिन्हा, कविता राज, रणबहादुर पासवान, संगीता सेठ, उषा कुमारी, विनय सिंह, मनोज मोर्या, हरमिंदर सिंह बग्गा, राजेश गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।