LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

महिला चौपाल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन और पीएम मोदी की बहनों ने मनाया रक्षा बंधन का पर्व

  • सीआरपीएफ कैंप में पहुंचकर अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी, बहन के पास होने का कराया अहसास

गिरिडीह। भाई बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। हालांकि बुधवार को भी श्रावण पूर्णिमा होने के कारण सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन कैंप के जवानों को शहर की कई बहनों ने राखी बांधी। इस दौरान महिला चौपाल की शालिनी वैशखियार, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तूलिका सरावगी और प्रेरणा की कविता राजगढ़िया व रिया शर्मा सहित गिरिडीह की कई बहनें सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधने पहुंची। इस दौरान पीएम मोदी की दो बहने सेजल साहू और चाहत साहू भी सीआरपीएफ कैम्प पहुंची और सीईओ कपिल गिल, सैकंड कमांडेंट आरके यादव समेत सीआरपीएफ के अन्य अधिकारियों और जवानों को तिलक लगाकर आरती उतारने के बाद उन्हें राखी बांधी।

मौके पर महिला चौपाल की शालिनी ने कहा की रक्षा बंधन का खुद में बेहद खास महत्व है। देश के लिए लड़ने वाले जवानों को भी इस खास पर्व पर अपनी बहनों से दूर रहना पड़ता है। कहा की हर साल राखी में उनका प्रयास होता है कि वे अपने इन भाईयो तक पहुंच कर रक्षा बंधन पर बहनों के पास होने का अहसास कराएं।

इधर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तूलिका सरावगी ने कहा की इस देश के सिपाही ऐसे है कि वो देश की रक्षा के लिए सब भूल कर अपना ड्यूटी करते है। ऐसे में कुछ बहने अगर उनके कलाई में राखी बांधे तो उनका बहनों से दूर होने का कुछ दर्द कम हो सकता है। जबकि सीआरपीएफ के सीईओ कपिल गिल ने कहा की हर जवान के लिए खास देश और देश के लोगों की रक्षा करना जरूरी होता है। इसके कारण वो अपने परिवार से दूर तो होते है लेकिन जिन स्थानों पर वो होते है। वहां की बहने उनके कलाई में राखी बांध कर एक रिश्ता जोड़ती है।

Please follow and like us:
Hide Buttons