LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोडरमा के डोमचांच में महिला की हत्या, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

कोडरमाः
महिला की संदेहास्पद हालात में मौत के बाद कोडरमा के डोमचांच पुलिस ने मृतिका राधा देवी के पति मंजीत साव को गिरफ्तार कर लिया। मृतिका के पिता महेन्द्र साव ने दामाद और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर डोमचांच थाना में आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मंजीत साव को गिरफ्तार किया। जबकि मृतिका के ससुर जयदेव साव, ननदोसी अजीत साव, देवर पंकज साव और सास फरार बताएं जा रहे है। जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता महेन्द्र साव को शुक्रवार की देर रात बेटी का तबीयत अधिक खराब होने की सूचना मिली। फोन कर सूचना देने वाले ने राधा के पिता को यह भी बताया कि उनकी बेटी को रेफर कर दिया गया है। वहीं दुसरे दिन शनिवार को जब महेन्द्र साव समेत परिजन कोडरमा पहुंचे। तो जानकारी मिली कि उनकी बेटी कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती है। जहां पिता समेत परिजन पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी का शव पड़ा हुआ है। इस दौरान अस्पताल में डोमचांच पुलिस भी मौजूद थी। परिजनों के साथ पुलिस ने भी देखा कि राधा के शरीर पर चोट के कई निशान है। लिहाजा, पुलिस भी मानकर चल रही है कि राधा देवी की मौत पीटाई से हुई है। वैसे पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार डोमचांच के पांडेयडीह गांव निवासी महेन्द्र साव की बेटी राधा की शादी छह साल पहले शिवसागर के रुपनडाॅट निवासी जगदेव साव के बेटे मंजीत से हुआ था। शादी के कुछ सालों बाद राधा को एक बेटा भी हुआ। इसके बाद भी पति समेत ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसे प्रताड़ित किया करते थे। और इसी क्रम में परिजनों को उसका शव शनिवार को सदर अस्पताल में मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons