बगैर परिश्रम के सफलता मिलने की कल्पना उचित नहीं, शार्टकट सफलता का रास्ता नहींः डा. गुणवंत सिंह मोंगिया
छात्रों के लिए गिरिडीह रोटरी ने किया मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह रोटरी क्लब ने रविवार को शहर के रोटरी आई हाॅस्पीटल में छात्रों के बीच लीडरशीप विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। क्लाॅस आठ से बी. पार्ट-वन के छात्रों के लिए आयोजित सेमिनार में बतौर प्रशिक्षक मोंगिया स्टील के निदेशक डा. गुणवंत सिंह मोंगिया, शिवम स्टील के एमडी प्रमोद कुमार, निर्माण पाईप्स के निदेशक मयंक राजगढ़िया और सुभाष शिक्षण संस्थान के एमडी विजय सिंह भी शामिल हुए। कला, शिक्षा, खेल और बिजनेस विषय पर हुए सेमिनार के दौरान प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के सफल व्यक्तियों का जिक्र किया। मौके पर मोंगिया स्टील के निदेशक डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने अपने चिर-परिचित अंदाज में छात्रों को सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए परिश्रम करने की बात कही। डा. मोंगिया ने कहा कि क्षेत्र कोई भी हो। लेकिन बगैर परिश्रम के सफलता के संभव नहीं है। शार्टकट किसी क्षेत्र में मुकाम तक पहुंचने का रास्ता नहीं हो सकता। इस दौरान शिवम स्टील के एमडी प्रमोद अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पीएम मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली का उदाहरण देते कहा कि इन महापुरुषों ने बेहद कठिन मेहनत किया। तब एक पहचान बनाया।
एमडी प्रमोद अग्रवाल ने इस दौरान शिवम स्टील ग्रुप का जिक्र भी किया। और कहा कि कुछ दशक पहले शिवम ग्रुप की नींव रखी गई थी। काफी मेहनत के बलबूते ही आज शिवम ग्रुप जैसे गिरिडीह के कई स्टील उद्योग की पहचान सिर्फ मेहनत पर है। निर्माण पाईप्स के निदेशक और क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन मंयक राजगढ़िया ने छात्रों को अपने भीतर एक आत्मविश्वास पैदा करने का सुझाव दिया। कहा कि जब तक एक छात्र के भीतर आत्मविश्वास पैदा नहीं होगा। तब तक किसी क्षेत्र में उंची उड़ान भरने का सपना भी नहीं देखना सही नहीं। सफल जीवन के लिए सफल छात्र बनना और खुद में एक भरोषा पैदा करना बेहद जरुरी है।
इधर सुभाष शिक्षण संस्थान समूह के एमडी विजय सिंह ने मौके पर बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य सिर्फ छात्रों के भीतर उनके पहचान को जगाना है। खुद का पहचान बनाएं बगैर कोई सफलता हासिल नहीं की जा सकती। वहीं सेमिनार को मधुबन वेजिस रेस्टूरेंट के निदेशक प्रमोद कुमार, चाटेर्ड एकाउंटेड विकास बगेड़िया समेत कई संबोधित किया।