LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

प्रेमी के साथ फरार रांची के बरियातू की नाबालिग प्रेमिका को गिरिडीह रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने दबोचा, सौंपा परिजनों को

गिरिडीहः
रांची से प्रेमी के साथ फरार प्रेमिका को गिरिडीह रेलवे स्टेशन के जीआरपी पुलिस ने दबोचा। और नगर थाना को सौंप दिया। मामला मंगलवार की देर रात का है। जबकि जीआरपी के प्रभारी सीताराम महतो ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को बुधवार की सुबह नगर थाना पुलिस को सौंपा। लेकिन नगर थाना पुलिस ने दुबारा दोनों को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। क्योंकि दोनों को रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर अश्लील हरकत करते जीआरपी के जवानांें ने दबोचा था। बताया जा रहा है कि प्रेमी रमेश यादव नाबालिग को लेकर अपना जिला मोतिहारी जा रहा था। जानकारी के अनुसार नाबालिग प्रेमिका रांची के बरियातू की है। बुधवार को नाबालिग के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दिया गया। तो माता-पिता भी रांची से गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे, और जीआरपी थाना में एक जिम्मानामा बनाकर नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। जबकि उसका प्रेमिका बिहार के मोतिहारी जिला का रहने वाला रमेश यादव बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रमेश यादव रांची में रहकर काम करता था। इसी क्रम में रमेश और नाबालिग के बीच जान-पहचान हुआ, तो दोनों एक-दुसरे से प्रेम कर बैठे। भाग कर शादी करने का निर्णय लिया। इसी बीच दोनों दो दिन पहले रांची से भाग कर गिरिडीह पहुंच गए। और रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर मोतिहारी भागने के प्रयास में थे। लेकिन दोनों को जीआरपी ने स्टेशन परिसर में अश्लील हरकते पकड़ा। और दोनों से पूछताछ किया। तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने पूरे मामले की जानकारी दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons