LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बुलेट की चपेट में आने से कांग्रेस नामक व्यक्ति की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

  • वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजा के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा
  • विशनपुर मोड़ के पास हुई थी घटना, बुलेट छोड़कर फरार हो गया था चालक

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह में बिती रात बुलेट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हा गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह मृतक के शव के साथ सडत्रक पर उतर गए और बेंगाबाद-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को पहले समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया। जब ग्रामीण नही माने तो पुलिस बुलेट चालक के खिलाफ कार्रवाई करने व सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।

बताया जाता है कि देवघऱ जिले के श्रीदरंगा गांव निवासी कांग्रेस दास (30) चपुआडीह पंचायत के डुमरजोर गांव में तीन दिन पूर्व अपने नए आवास का गृह प्रवेश किया था। शुक्रवार की रात अपनी पत्नी के साथ चपुआडीह बाजार आया हुआ था। घर लौटने के दौरान विशनपुर मोड़ के पास बुलेट की चपेट में आने से उंसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वे अपने पीछे दो छोटे संतान छोड़ गए हैं। घटना के बाद पुलिस ने बुलेट को कब्जे में कर थाना ले आई जबकि चालक फरार हो गया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons