LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अनिश्चिकालीन धरना में बैठी सहिया संघ ने उपायुक्त से की सीएस को हटाने की मांग

  • आश्वासन के बाद भी नही मिला है कोड व बकाया मानदेय

गिरिडीह। अनिश्चिकालीन सहिया संघ बगोदर की सहिया प्रतिनिधि उपायुक्त को मांग पत्र देकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को हटाने की मांग की है। विदित हो कि नव चयनित सहिया संघ 2016 में सरकार द्वारा रिक्तिपत्र विज्ञप्ति के माध्यम से ग्राम सभा के द्वारा चयनित हुई हैं लेकिन आज तक इन्हें न तो इनका कोड दिया गया और न ही कोई मानदेय मिला है। जिससे नाराज नव चयनित सहिया संघ का तीसरा अनिश्चितकालीन धरना बगोदर ब्लॉक में पिछले 6 फरवरी से चल रहा है। पूर्व में हुए धरना को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय टीम ने लिखित आश्वासन देते हुए सात दिनों के अंदर कोड देने के साथ ही नियमित करने की बात कही थी। लेकिन आज तक न तो इन्हें कोड ही दिया गया और न ही मानदेय मिला है।

उपायुक्त को ज्ञापन देने के बाद माले नेत्री प्रीति भास्कर के साथ बैठक करते हुए नव सहिया संघ की अध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि यह अनिश्चित कालीन धरना तब तक नहीं समाप्त नही किया जायेगा। जब तक उन्हें कोड प्राप्त नही हो जाता है और बकाये मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता है। वहीं सचिव हसिदा खातून ने कहा कि माले विधायक बिनोद सिंह ने भी हमेशा इस मुद्दे पर पहल किया है बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अपनी मनमानी कर रहें है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons