शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न होने से जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस
- मतगणना कार्य की तैयारी में जूटा जिला प्रशासन, 16 टेबल व 24 रांउड में होगी मतगणना
गिरिडीह। डुमरी उपचुनाव में सारे ईवीएम और मतदान कर्मियो की सकुशल वापसी होने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार की देर रात राहत की सांस ली। सभी के सकुशल वापसी और डुमरी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2023 के इस उपचुनाव में कुल 64.83 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पिछले 2019 के चुनाव में 69.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। हलांकि इन सबके बीच चुनाव पूरी तरह से शांति पूर्ण माहौल में संपन्न होना बड़ी बात है। न ही कही पुनर्मतदान की जरूरत है और न ही किसी बूथ से किसी गड़बड़ी की कोई सूचना ही मिली थी।
कहा कि प्रशासन का अब सारा फोकस 8 सितंबर को होने वाले मतगणना पर है। जिसमें सुबह सात बजे से मतगणना शुरू किया जाएगा। जबकि मतगणना में 16 टेबल लगाए जाने है और 24 राउंड में मतगणना खत्म कर दिया जाएगा। कहा की पचम्बा के कृषि उत्पादन बाजार समिति में अर्धसैनिक बलों के निगरानी में ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। सारे ईवीएम आठ सितंबर को खुलने है। जिला पुलिस बल के साथ सभी अधिकारी अब वर्जग्रह में नजर रखेंगे। मतगणना के लिए कार्मिक कोषांग ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, डीएसडब्ल्यू अलका हेंब्रम और डीपीआरओ रश्मि सिन्हा मौजूद थी।